Things About News Agency Journalism You Didn’t Know!

News Agency Journalism –

मेरा हमेशा से मानना है पत्रकारिता और जनसंचार के पाठ्यक्रम में समाचार एजेन्सीज़ या News Agency जर्नलिज्म के बारे में पढ़ाया तो जाता है लेकिन सतही तौर पर क्योंकि एक Academician इस विषय के बारे में आपको केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित रख सकता है व्यावहारिक रूप नहीं !

मैं आपको बताना चाहूंगा न्यूज़ एजेंसीज व्यापक रूप से देश के छोटे से छोटे हिस्से से लेकर राज्य मुख्यालय और राष्ट्रीय राजधानी तक अपने संवादाताओं (Correspondents) के नेटवर्क के माध्यम से समाचारों का निरंतर कवरेज करते हैं !

एजेंसीज सामान्य समाचारों के अलावा विविध विषय जैसे आर्थिक , विज्ञान एवं तकनिकी, कृषि और फीचर सेवा भी प्रदान करती हैं !

आपको यह भी बताना चाहूंगा न्यूज़-एजेंसी सही अर्थ में 24 X 7 काम करती हैं और इनका ट्रांसमिशन कभी बंद नहीं होता क्योंकि यह भारत के अलावा अंतर्राष्ट्रीय एजेंसीज के साथ साझा स्तर पर समाचारों का आदान प्रदान करती है और हर जगह का टाइम जोन फ़र्क़ होता है !

News Agency Journalism | TV Reporter | TV Anchor | Field Job | Desk job

Sanjay Mohan Johri

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *